Delhi Assembly Elections2025: आज सुबह 7 बजे से दिल्ली के 1.56 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा के 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस अपनी जमीन तलाश रही है. आम से लेकर खास लोग मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी बीच, दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बुधवार को दिल्ली में हो रहे मतदान के संदर्भ में कहा, अब जनता बदलाव के मूड में है. लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से मतदान के लिए निकल रहे हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि दिल्ली में इस बार बदलाव हो.
दिल्ली की जनता चाहती है बदलाव- देवेंद्र यादव
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि हवा साफ, यमुना साफ हो, सड़कें अच्छी हों, हमें हर तरह की सुविधा मिले, अच्छे अस्पताल बने, विकास के जो कार्य पिछले दस सालों में रुक गए थे, उन्हें फिर से गति मिले. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इन्हीं सब बदलावों के लिए अपने घरों से बाहर निकल रही है. इसके अलावा, लोगों से बात करके, उनसे मिलकर, उनकी समस्याओं को जानकर, यह साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है.
दिल्ली की जनता हमारी पार्टी पर करेगी विश्वास
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली की जनता हमारी पार्टी पर विश्वास करेगी. इस बार लोग कांग्रेस को उम्मीद की नजरों से देख रहे हैं, क्योंकि पिछले दस सालों में यहां के लोग आम आदमी पार्टी से त्रस्त हो चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने मतदान को लेकर की गई व्यवस्था की भी तारीफ की. उन्होंने आगे कहा कि व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. लोग भी यहां मतदान के लिए आ रहे हैं. मुझे लगता है कि पूरी पोलिंग सुचारू रूप से चल रही है. कहीं पर भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है.