Delhi Election 2025 Voting: आज सुबह 7 बजे से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दिल्ली में पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. वहीं, केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से आंकडे़ जारी किए जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक दिल्ली की सभी 70 सीटों पर कुल 8.10 प्रतिशत, 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत और 3 बजे तक 46.55 मतदान हुए हैं.
दिल्ली किसे दे रही दिल?
उत्तर पूर्व जिले की सीटों पर मतदाता सबसे ज्यादा जोश में नजर आ रहे हैं. यहां की मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर अब तक सबसे ज्यादा 56.12 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं, सीलमपुर 54.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं करोल बाग, तिलक नगर और आरके पुरम जैसी सीटों पर मतदान की गति काफी धीमी है.
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: बुर्के में फर्जी वोट, जंगपुरा में BJP-AAP के बीच भिड़ंत, दिल्ली में वोटिंग के दौरान इन तीन इलाकों में हंगामा
दिल्ली में कुल कितने मतदाता
बता दें कि दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं. जिसमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं है. वहीं, 1267 थर्ड जेंडर मतदाता है. सीनियर सिटिजन और दिव्यांग मतदाताओं ने वोटिंग-डे से पहले ही अपने वोट डाला था. इस दौरान 7553 पात्र वोटर्स में से 6980 ने मतदान किया.
8 फरवरी को चुनावी नतीजों की घोषणा
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. वहीं, 8 फरवरी को चुनावी नतीजों की घोषणा होगी. वोटिंग के लिए दिल्ली में 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में वोटिंग के बीच सीलमपुर में हंगामा, भिड़े AAP और BJP कार्यकर्ता