Arvind Kejriwal Election Campaign: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल 50 दिन बाद तिहाड़ जेल से छूट गए हैं. दिल्ली के सीएम की रिहाई के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी तरह जोश में है. आज यानी शनिवार से अरविंद केजरीवाल चुनावी हुंकार भरेंगे. इससे पहले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद शाम को दिल्ली में रोड शो भी करेंगे.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बीच कल यानी शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. लेकिन अभी मामले से नहीं छूटे हैं. इसलिए उन्हें 2 जून को वापस जेल जाना होगा. लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए केजरीवाल के लिए कुल 20 दिनों का समय है. ऐसे में ये तय है कि सीएम केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली, पंजाब और हरियाणा पर विशेष फोकस करेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सबसे पहले हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. वहीं, शाम को ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में रोड शो करेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रहेंगे. आज से वो अगले 20 दिन 2024 के चुनाव के लिए हुंकार भरते नजर आएंगे. इस दौरान सीएम केजरीवाल का विशेष फोकस दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की 18 सीटों पर होगा.
हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के judges के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है।
आज मिलते हैं –
11 am – हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
1 pm – प्रेस कांफ्रेंस, पार्टी ऑफिस
4 pm – रोड शो – दक्षिण दिल्ली -…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2024
इन 18 सीटों पर करेंगे फोकस
ज्ञात हो कि दिल्ली में 7 सीटों के लिए 25 मई को चुनाव होंगे, जिसमें से 4 सीटों पर आप आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा हरियाणा की 10 सीटों पर भी 25 मई को ही चुनाव होंगे, जिसमें से एक सीट पर आप ने प्रत्याशी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा 1 जून को पंजाब की 13 सीटों पर मतदान होगा और सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. ऐसे में केजरीवाल के पास दिल्ली में 13 दिन और पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए 20 दिनों का समय है.
जिन सीटों पर अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार करेंगे, उनमें हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट के अलावा दिल्ली की नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली, पंजाब की गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर (एससी), होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट (एससी), फ़िरोज़पुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला सीट हो सकती है.