Delhi Election 2025: बुर्के में फर्जी वोट, जंगपुरा में BJP-AAP के बीच भिड़ंत, दिल्ली में वोटिंग के दौरान इन तीन इलाकों में हंगामा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Election 2025: आज सुबह 7 बजे से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दिल्ली में पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. इसी बीच कुछ जगहों पर हंगामे की भी खबर सामने आ रही है. सीलमपुर, जंगपुरा और ग्रेटर कैलाश में नेताओं और प्रशासन के बीच बहस छिड़ गई है.

बुर्के में वोटिंग को लेकर बवाल

सीलमपुर में बुर्के में फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि बुर्के का सहारा लेकर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि आर्यन पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरी में बने पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही है. बढ़ते हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इन आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने बयान दिया कि फर्जी वोट डालने का आरोप साबित नहीं हुआ है और बूथ पर बुर्का हटा कर चैकिंग हो रही है.

सौरभ भारद्वाज ने लगाए पुलिस पर आरोप

वहीं, ग्रेटर कैलाश में आम जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है जिससे लोगों को आने में काफी दिक्कत हो रही है. इसे लेकर पुलिस और सौरभ भारद्वाज के बीच बहस छिड़ गई. पुलिस ने सौरभ के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो नियम के मुताबिक काम कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक ही सब कुछ हो रहा है, क्योंकि गाइडलाइंस का पालन होना जरूरी है.

जंगपुरा में BJP-AAP के बीच भिड़ंत

आम जनता पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की सीट जंगपुरा में भी बवाल खड़ा हो गया है. जंगपुरा इलाके के सराय काले खां में सिसोदिया और पुलिस के बीच बहस छिड़ गई है. दरअसल, मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप के बाद भाजपा और आप कार्यकर्ता आमने सामने आ गए हैं. इस दौरान सिसोदिया के खिलाफ मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में वोटिंग के बीच सीलमपुर में हंगामा, भिड़े AAP और BJP कार्यकर्ता

Latest News

अवैध अप्रवासियों को लेकर ग्वांतानामो बे पहुंचा पहला सैन्य विमान, निर्वासितों को जेल में रखेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

US News: अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को लेकर सैन्‍य विमान ग्वांतानामो बे में पहुंच गया है. अप्रवासियों को भेजा...

More Articles Like This

Exit mobile version