Delhi Election 2025 Voting: आज 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दिल्ली में पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली की सीएम आतिशी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में मतदान किया. वोट डालने के बाद राष्ट्रपति ने मतदान केंद्र के बाहर तस्वीरें भी खिंचवाईं.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu leaves from Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, President’s Estate after casting her vote for #DelhiElection2025 pic.twitter.com/d3P6mNMbV2
— ANI (@ANI) February 5, 2025
दिल्ली CM आतिशी ने किया मतदान
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए के लिए मतदान किया.
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में #DelhiElections2025 के लिए मतदान किया। pic.twitter.com/Ol2thParzJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
राहुल गांधी ने डाला वोट
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला. वो सुबह-सुबह नई दिल्ली क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from Nirman Bhawan after casting his vote for #DelhiElections2025 https://t.co/NySApvSKSf pic.twitter.com/F6xRDJiPRF
— ANI (@ANI) February 5, 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया मतदान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने कहा, “मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं. मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है…”
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar says, “I have been an early voter…I think the public is in a mood for change.” https://t.co/mkPc911IXS pic.twitter.com/k6eAYaJjsN
— ANI (@ANI) February 5, 2025
मनीष सिसोदिया ने डाला वोट
आम आदमी पार्टी के नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी संग दिल्ली चुनाव के लिए वोट डाला. उन्होंने कहा, “आज मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं… मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करें… ऐसी सरकार चुनें जो सबके लिए काम करे, ऐसी सरकार नहीं जो इधर-उधर की बातें और गुंडागर्दी करे…”