Delhi Election 2025 Voting: राष्ट्रपति मुर्मू, दिल्ली CM आतिशी, राहुल गांधी समेत इन दिग्गजों ने किया मतदान

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Election 2025 Voting: आज 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दिल्ली में पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली की सीएम आतिशी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में मतदान किया. वोट डालने के बाद राष्ट्रपति ने मतदान केंद्र के बाहर तस्वीरें भी खिंचवाईं.

दिल्ली CM आतिशी ने किया मतदान

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए के लिए मतदान किया.

राहुल गांधी ने डाला वोट

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला. वो सुबह-सुबह नई दिल्ली क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया मतदान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने कहा, “मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं. मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है…”

मनीष सिसोदिया ने डाला वोट

आम आदमी पार्टी के नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी संग दिल्ली चुनाव के लिए वोट डाला. उन्होंने कहा, “आज मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं… मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करें… ऐसी सरकार चुनें जो सबके लिए काम करे, ऐसी सरकार नहीं जो इधर-उधर की बातें और गुंडागर्दी करे…”

Latest News

इजरायल ने फिर गाजा पर बरपाया कहर, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा पर...

More Articles Like This