Delhi Election 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी और अमित शाह ने वोटरों से की ये खास अपील

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Delhi Election 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया आज, सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस और AIAIM के चुनावी मैदान में उतरने से दिल्ली चुनाव का ये मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसी बीच,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से एक खास अपील की है.

पीएम मोदी ने की मतदाताओं से वोटिंग की अपील

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली के मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. पीएम मोदी ने लिखा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.’ पीएम मोदी ने आगे लिखा, दिल्ली के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

गृहमंत्री अमित शाह ने भी की अपील

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें. आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो. आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.

1.56 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बार चुनाव में दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजधानी की सभी सीटों के चुनावी परिणाम शनिवार 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली चुनाव के लिए हो रहे मतदान के चलते राजधानी दिल्ली और हरियाणा में 5 फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है.

दिल्ली के चुनावी मैदान में 699 उम्मीदवार

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राजधानी के 1.56 करोड़ मतदाता आज इन उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. दिल्ली मतदान के लिए कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.
Latest News

अवैध अप्रवासियों को लेकर ग्वांतानामो बे पहुंचा पहला सैन्य विमान, निर्वासितों को जेल में रखेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

US News: अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को लेकर सैन्‍य विमान ग्वांतानामो बे में पहुंच गया है. अप्रवासियों को भेजा...

More Articles Like This