Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर मतदान चल रहा है. दोपहर 3 बजे तक यहां 46.55% वोटिंग दर्ज की गई. भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने भी मतदान किया. इसके लिए वे ग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
मतदान करने के बाद भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने कहा कि सबको इस लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आमजन अपने अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर वोट डालने जा रहे हैं, उनमें उत्साह दिख रहा है. हालांकि, मुझे लगता है कि चुनाव आयोग आज यदि विश्व पुस्तक मेले (World Book Fair) का आयोजन न रुकवाता तो मतदाताओं की संख्या और ज्यादा होती.
‘जो जनता के मन को भाएगा, वही सरकार बनाएगा’
दिल्ली में अगली सरकार किसकी होगी, ऐसे सवाल का जवाब देते हुए भारत एक्सप्रेस CMD उपेन्द्र राय ने कहा, “जो जनता के मन को भाएगा, वही सरकार बनाएगा.” इस दौरान उन्होंने विश्व पुस्तक मेले (World Book Fair) के बारे में बात करते हुए कहा कि आज के दिन दिल्ली में बुक फेयर को बंद नहीं करना चाहिए था. बुक फेयर में जो लोग आते वे भी वोट देने जाते.
उन्होंने कहा कि बुक फेयर में विदेशी भी काफी आ रहे हैं. वहां 2 हजार से ज्यादा पब्लिशर पार्टिसिपेट कर रहे हैं. चुनाव आयोग से यह चाहत थी कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. बड़े शहरों में ये देखा गया है कि लोग अपनी सुविधानुसार बाहर (वोट करने) निकलते हैं. रोजाना काफी संख्या में लोग बुक फेयर में शामिल हो रहे थे.
राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री.. सबने किया मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब तक देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली के LG वीके सक्सेना, विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्यमंत्री आतिशी और राहुल गांधी वोट डाल चुके हैं. कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी, उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने भी पति और बेटे के साथ वोट डाला है. अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हीलचेयर पर लेकर वोट डालने पहुंचे.