Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही राजनीतिक दलों में घमासान शुरू हो गया है. भाजपा और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की.
इस घोषणा के बाद मंगलवार को दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज कसते हुए पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया गया है.
दिल्ली भाजपा के ‘एक्स’ पर जारी पोस्टर में अरविंद केजरीवाल रुद्राक्ष की माला के साथ ही फूलों की माला भी पहने दिख रहे हैं. पोस्टर में लिखा है- चुनावी हिंदू. इस पोस्टर के बैकग्राउंड में घंटियां दिख रही हैं. पोस्टर में नीचे लिखा है- “मंदिर जाना है बस मेरे लिए एक छलावा”, “पुजारियों का सम्मान मेरा चुनावी दिखावा”, “सनातक धर्म का मैंने हमेशा मजाक उड़ाया.”
इसके अलावा, सोशल मीडिया एक्स पर पोस्टर के साथ में भाजपा ने चुनावी हिंदू केजरीवाल कहते हुए लिखा “जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे” “जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले” “जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही” उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?
चुनावी हिंदू केजरीवाल
🔳जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा
🔳जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे
🔳जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले
🔳जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रहीउसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? pic.twitter.com/KMKntiOlXW
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 31, 2024
मालूम हो कि बीते सोमवार को आम आदमी पार्टी ने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर माह 18 हजार रुपये देने का वादा किया है. मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर में पुजारियों का पंजीकरण की शुरूआत करेंगे. दिल्ली में पहले से ही महिला सम्मान और संजीवनी योजना विवादों में चल रहा है.