Delhi Election Result 2025: आज ये स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है. दिल्ली में आम जनता पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. बीते 10 सालों से आप सत्ता में बनी हुई है. वहीं, भाजपा 26 सालों से बाहर है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार BJP सूखा खत्म करेगी. सामने आ रहे रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा…
वीरेंद्र सचदेवा ने बताया दिल्ली में कौन बनेगा CM
दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये सेंट्रल लीडरशिप डिसाइड करेगा कि सीएम कौन होगा. ये हमारे लिए कोई मैटर नहीं करता है. जो लोगों को धोखा देंगे, जनता उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करेगी. दिल्ली के मुद्दों पर चुनाव लड़ा गया और अरविंद केजरीवाल उन मुद्दों से भाग रहे हैं. उनके पास बिजली, पानी, शीशमहल जैसे सवालों के कोई जवाब नहीं था.
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा कल दिए गए बयानों से पता चलता है कि वे हारने वाले हैं. आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि वे विकास के साथ जाएंगे या भ्रष्टाचार के साथ. मुझे लगता है कि दिल्ली के लोगों ने विकास का रास्ता चुना है, और परिणाम हमारे पक्ष में होगा.
दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है- हर्ष मल्होत्रा
रुझानों में भाजपा को बहुमत के बाद केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कुशासन और उनका और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के सामने आया, जिसके कारण जनता ने सरकार बदलने का फैसला किया. भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य, केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों के काम के कारण दिल्ली भाजपा को मौका दे रही है.
दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक
यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा, “दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है. मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है.”
दिल्ली में हमारी सरकार 100 फीसदी बन रही है- अनिल शर्मा
भाजपा के आरकेपुरम सीट से प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कहा कि आरके पुरम में बीजेपी जीत रही है और दिल्ली में हमारी सरकार 100 फीसदी बन रही है. अगले 3-4 घंटे में रिजल्ट क्लियर हो जाएगा.
दिल्ली की जनता केजरीवाल से बदला लेगी- BJP सांसद
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से बदला लेगी. हमने जनता से वादा किया है कि हम नया इतिहास लिखेंगे. इस चुनाव में हार के बाद केजरीवाल ईवीएम और चुनाव आयोग पर आरोप लगाएंगे.
#WATCH | Delhi: BJP MP Praveen Khandelwal says, “The public of Delhi will take revenge from Arvind Kejriwal. It is our promise to the people of Delhi that we will write a new history in Delhi… After losing the elections, Arvind Kejriwal will level accusations on EVMs and the… pic.twitter.com/rPCbAbr4kn
— ANI (@ANI) February 8, 2025
ये भी पढ़ें- Delhi Election Result 2025: दिल्ली की सबसे हॉट सीट कालकाजी से चौंकाने वाले रुझान, जानिए CM आतिशी आगे या पीछे?