Delhi Election Result 2025: क्या आम आदमी पार्टी में बढ़ेगा आतिशी का कद? बन सकती हैं नेता प्रतिपक्ष!

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Election Result 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव हार गए है. उनकी हार के साथ अब ये चर्चा तेज हो गई है कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का चेहरा कौन होगा? क्या दिल्ली की राजनीति में आतिशी आप का बड़ा चेहरा होंगी? इस बात की चर्चा काफी तेज हो गई है.

आपको बता दें कि कालकाजी सीट पर आतिशी ने जीत दर्ज की है. कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व विधायक अलका लांबा को और भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया था. कालकाजी सीट से जीत के बाद सीएम आतिशी का पहला बयान सामने आया है. उनका कहना है कि ये जीत का नहीं जंग का समय है. दिल्ली चुनाव में हार के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम जनता के जनादेश को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी को इस जीत की बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिनके लिए जनता ने उन्हें चुना है. पिछले 10 साल में हमने स्वास्थ्य शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया. हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता के बीच रहकर सेवा करते रहेंगे. केजरीवाल के इस बयान के बाद ये सवाल खड़ा हो रहा है कि दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़े चेहरे हार गए हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही नहीं मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती और अवध ओझा चुनाव हार गए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली की जंगपुरा सीट पर भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया. पटपड़गंज सीट से शिक्षक से नेता बने अवध ओझा भी चुनाव हार गए हैं. आप नेता अवध ओझा को बीजेपी के रवींद्र नेगी ने हराया है.

ये भी पढ़ें- ‘जनता का फैसला हमें स्वीकार…’, दिल्ली में चुनावी हार के बाद केजरीवाल का पहला रिएक्शन

Latest News

जल परिवहन के क्षेत्र में बलिया बनेगा अव्वल, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी टीम के साथ परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण

Ballia: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण वाराणसी की तकनीकी टीम के साथ प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने...

More Articles Like This