Delhi Election Result 2025: दिल्ली की सबसे हॉट सीट कालकाजी से चौंकाने वाले रुझान, जानिए CM आतिशी आगे या पीछे?

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. 5 फरवरी को मतदान हुआ था. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ. आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. दिल्ली की सबसे हॉट सीट कालकाजी पर भारतीय जनता पार्टी, आम जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट से चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं.

CM आतिशी आगे या पीछे

कालकाजी विधानसभा सीट उन सीटों में रही, जिसपर सबसे ज्यादा चर्चा हुई है. यहां से दिल्ली की सीएम आतिशी चुनावी मैदान में थीं. वहीं, यहां प्रत्याशियों से लेकर चुनाव प्रचार और मतदान के आंकड़ों पर हर किसी की नजर टिकी थी. इस सीट पर सीएम आतिशी का मुकाबला भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है.

कौन किसको दे रहा टक्कर

पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान खुब सुर्खियों में रहे थे. उनके बयानों के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि भारतीय जनता पार्टी उनकी उम्मीदवारी वापस ले सकती है. हालांकि, ना सिर्फ उनकी उम्मीदवारी रही बल्कि कई बड़े नेताओं ने उनकी रैलियों में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं, रमेश बिधूड़ी सीएम आतिशी और अलका लांबा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और शुरुआती रुझानों में वो सबसे आगे चल रहे हैं. बता दें कि कालकाजी सीट पर 54.59 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई हैं सीएपीएफ की कंपनियां

मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर जिले में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. कालकाजी साउथ दिल्ली का हिस्सा है. साउथ दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-3 स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी संस्थान में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. हर मतगणना केंद्र की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दी गई है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीएपीएफ की कंपनियां लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Election Result 2025: चुनावी नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने मान ली हार, Robert Vadra का बड़ा बयान

Latest News

मशहूर संगीतकार उदित नारायण का वायरल हुआ एक और वीडियो, 69 साल के सिंगर को मिला ‘सीरियल किसर’ का टैग

Udit Narayan: इन दिनों मशहूर सिंगर उदित नारायण अपने गानों के लिए बल्कि अपने KISS को लेकर चर्चा में...

More Articles Like This