Delhi Election Result BJP CM Face: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं. 5 फरवरी को मतदान हुआ था. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ. आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, आम आदमी पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है. इस बीच दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट का बड़ा बयान सामने आया है.
सामने आ रहे रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आंकड़े को पार कर चुकी है. इस समय बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, आप 29 सीटों पर बढ़त बना रखी है. इस बीच मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट से मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि भाजपा 49 से 52 सीट जीतेगी, जैसा 1993 में जीती थी.
मुस्तफाबाद सीट से लीड कर रहे मोहन सिंह बिष्ट
मुस्तफाबाद सीट से मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं. सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक मोहन सिंह बिष्ट को 49751 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान हैं. उनके खाते में 13066 वोट हैं. ऐसे में मोहन सिंह बिष्ट 36685 वोटों से आगे हैं.
वर्तमान में करावल नगर से विधायक हैं मोहन सिंह बिष्ट
मुस्तफाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अली मेहदी तीसरे स्थान पर हैं. उन्हें 2081 वोट मिले हैं. इस तरह बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट 1998 से अब तक 5 बार बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में वो करावल नगर से विधायक हैं.