Delhi Election Result 2025: चुनावी नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने मान ली हार, Robert Vadra का बड़ा बयान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. 5 फरवरी को मतदान हुआ था. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ. आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. इसी बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस को लेकर भविष्यवाणी की है. चुनाव में पूरे नतीजे स्पष्ट होने से पहले उनका एक बयान सामने आया है, जिससे ये साफ जाहिर हो रहा कि वो कांग्रेस की जमीनी हकीकत जानते हैं.

रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस को लेकर की भविष्वाणी

आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना जारी है. इस बीच रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं यही कहूंगा कि दिल्ली के लोगों ने जिस पार्टी को चुना है उन्हें अपने किए गए सारे वादे निभाने चाहिए. हमें प्रदुषण से राहत चाहिए, महिलाओं की सुरक्षा चाहिए, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव चाहिए. मुझे यह पता है कि जो भी सरकार आएगी तो कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सारे नेता उनके साथ एकजुट होकर काम करेंगे.’

जो भी पार्टी आए, वो लोगों के हित में काम करें

रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा, मैं ये भी कहूंगा कि प्रदूषण सबसे बड़ा मुद्दा है, उस पर ध्यान दीजिए. अब जो ये लड़ाई कर रहे हैं कि किसको खरीदना है, सरकार बनाने के लिए क्या-क्या करना है. ये नहीं होना चाहिए. लोगों ने वोट डाला है उसकी अहमियत है. जो भी पार्टी आए, वह लोगों के हित में काम करें. दिल्ली हमारी राष्ट्रीय राजधानी है. पूरी दुनिया दिल्ली को देखती है. नई पीढ़ी प्रदुषण से, इंफ्रास्ट्रक्चर से, महिलाओं की असुरक्षा से, इन सब से परेशान है. यह सब अगर ठीक हो जाता है तो युवा दिल्ली छोड़कर नहीं जाएंगे.’

ये भी पढ़ें- Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बहुमत के करीब BJP, जानिए AAP और कांग्रेस का हाल

Latest News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सहपरिवार पहुंचे भारत, पीएम मोदी करेंगे स्वागत

US Vice President: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के 4 दिवसीय दौरे पर सोमवार को राजधानी दिल्‍ली पहुंचे....

More Articles Like This

Exit mobile version