PM मोदी देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए तत्पर: Giriraj Singh

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यापक विचार रखने वाला व्यक्तित्व बताया. उन्‍होंने कहा, पीएम मोदी भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में तत्पर हैं. उनके पास राष्ट्र को सर्वश्रेष्ठ बनाने का एक व्यापक विचार है, जिसे वे लगातार जमीन पर उतारने की दिशा में काम कर रहे हैं.

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, अखिलेश और केजरीवाल पर साधा निशाना

इसके साथ ही केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, अखिलेश यादव हो या राहुल गांधी या अरविंद केजरीवाल, इन लोगों को जनता ने नकार दिया है. इन लोगों को देश की जनता अब पसंद नहीं करती है.

गिरिराज सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में धांधली के आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा, यह उनकी हार की खीज है. जनता अखिलेश यादव को नकार चुकी है, इसलिए उनके मन में इस तरह की खीज है. अखिलेश यादव को जनता ने पहले भी नकारा था और अब भी नकारा है. गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें इस चुनाव में 16 सीटें भी नहीं मिलने जा रही हैं.

केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया था ये आरोप

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन किया है. हमारे विधायकों से कहा गया है कि आप हमारे साथ आ जाएं, हम आपको मंत्री बना देंगे. इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी डाला था. इसमें उन्होंने कहा था, “कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि गाली-गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं.

पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि आप छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे. अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पर ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं, ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली-गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.”

More Articles Like This

Exit mobile version