EC ने यमुना में ‘जहर’ मामले में केजरीवाल से पूछे कई सवाल, कल तक मांगा जवाब

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है. इसी बीच वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यमुना के पानी में जहर मिलाने वाले उनके बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें दूसरा नोटिस भेजा है. केजरीवाल से चुनाव आयोग ने कई सवाल पूछे हैं.

कौन से सवाल पूछे चुनाव आयोग ने?
अपने नोटिस में चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि पानी में कहां पर जहर मिलाया गया? कौन सा जहर था? जहर के बारे में पता लगाने के लिए कौन सा तरीका अपनाया गया? चुनाव आयोग ने पानी में जहर मिलाने के मामले में अरविंद केजरीवाल से ऐसे पांच सवाल पूछे हैं. चुनाव आयोग ने केजरीवाल को इन सवालों का जवाब कल शुक्रवार (यानी कि 31) तारीख तक देने को कहा है.

कार्रवाई क्यों न की जाएः EC
PTI के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि अरविंद केजरीवाल यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के मुद्दे को नदी को जहरीला बनाने के आरोपों के साथ न जोड़ें. निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल से यह बताने को कहा है कि नदी के पानी को जहरीला बनाने के उनके उस आरोप पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाए, जिससे विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ सकता है.

पहले केजरीवाल ने क्या दिया था जवाब?
मालूम हो कि इससे पहले बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान को लेकर चुनाव आयोग को 14 पन्नो का जवाब भेजा था. उन्होंने कहा था कि उनका बयान शहर में पेयजल की गुणवत्ता को लेकर उत्पन्न तत्काल सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के संदर्भ में था.

उन्होंने अपने जवाब में कहा कि उनके नाम से दिए गए कथित बयान भाजपा शासित राज्य से आने वाले कच्चे पानी की गंभीर विषाक्तता और कंटेमिनेशन को उजागर करने के लिए उनके सार्वजनिक दायित्व के रूप में दिए गए थे. केजरीवाल ने ये भी कहा था कि उनका अनिवार्य सार्वजनिक कर्तव्य को आगे बढ़ाने के लिए था.

Latest News

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 21 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This

Exit mobile version