Lok Sabha 3rd Phase Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. इसके लिए आज यानी रविवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. आज तमाम दिग्गज लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में वोटिंग की अपील कर रहे हैं. इस चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस चरण में कई दिग्गजों की किस्तम दांव पर रहेगी.
तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को
लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों की वोटिंग हो गयी है. अब तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 मई यानी मंगलवार को होगी. तीसरे चरण की वोटिंग देश के 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. तीसरे चरण की वोटिंग से पहले आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा.
इन राज्यों में होना है चुनाव
तीसरे चरण में कुल 12 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.
- असम- 4
- बिहार-5
- छत्तीसगढ़-7
- कर्नाटक-14
- गोवा-2
- गुजरात-25
- मध्य प्रदेश-9
- महाराष्ट्र- 11
- उत्तर प्रदेश-10
- बंगाल-4
- दमन और दीव- 2
- जम्मू-कश्मीर-1
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. इस चरण में दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. जो दिग्गज तीसरे चरण के रण में हैं, उनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के उम्मीदवार हैं जो गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मध्यप्रदेश में विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ में दिग्विजय सिंह का नाम शामिल है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में मुलायम परिवार की डिंपल यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव के भाग्य का फैसला भी इस चरण में होने वाला है.
यह भी पढ़ें: परिवारवादी दलों से नहीं की जा सकती कोई भी उम्मीद, सीएम योगी ने साधा कांग्रेस पर निशाना