Election Commission: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे. आइए जानते हैं किस राज्य में कब-कब होंगे चुनाव और कब आएंगे चुनावी नतीजे. देखिए लोकसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम…
- पहला चरण- 19 अप्रैल (102 सीटें)
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल (89 सीटें)
- तीसरा चरण- 7 मई (94 सीटें)
- चौथा चरण- 13 मई (96 सीटें)
- पाचवां चरण – 20 मई (49 सीटें)
- छठा चरण- 25 मई (57 सीटें)
- सातवां चरण – 1 जून (57 सीटें)
लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम
पहला चरण-
28 मार्च नोटिफिकेशन
19 अप्रैल को वोटिंग
4 जून को काउंटिग
21 राज्यों में
दूसरा चरण-
12 अप्रैल नोटिफिशन
26 अप्रैल दूसरे चरण की वोटिंग
89 सीटों पर वोटिंग
तीसरा चरण-
7 मई को तीसरे चरण का मतदान
चौथा चरण-
18 अप्रैल को निटेफिकेशन
13 मई को चौथे चरण की वोटिंग
पांचवा चरण-
20 मई को पांचवे चरण की वोटिंग
छठा चरण-
25 मई को छठवे चरण की वोटिंग
सातवां चरण-
1 जून को सातवें चरण को वोटिंग
4 जून को नतीजे घोषित
#WATCH दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हम तीन चरणों में कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। सबसे पहले उपचुनाव के लिए। 26 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां उपचुनाव होने हैं। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल… pic.twitter.com/K87fALry45
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024