Election Commission: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को घोषित होंगे नतीजे

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Election Commission: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे. आइए जानते हैं किस राज्य में कब-कब होंगे चुनाव और कब आएंगे चुनावी नतीजे. देखिए लोकसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम…

  • पहला चरण- 19 अप्रैल (102 सीटें)
  • दूसरा चरण- 26 अप्रैल (89  सीटें)
  • तीसरा चरण- 7 मई (94 सीटें)
  • चौथा चरण- 13 मई (96 सीटें)
  • पाचवां चरण – 20 मई (49 सीटें)
  • छठा चरण- 25 मई (57 सीटें)
  • सातवां चरण – 1 जून (57 सीटें)

लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम

पहला चरण-

28 मार्च नोटिफिकेशन

19 अप्रैल को वोटिंग

4 जून को काउंटिग

21 राज्यों में

 

दूसरा चरण-

12 अप्रैल नोटिफिशन
26 अप्रैल दूसरे चरण की वोटिंग

89 सीटों पर वोटिंग

 

तीसरा चरण-

7 मई को तीसरे चरण का मतदान

 

चौथा चरण-
18 अप्रैल को निटेफिकेशन

13 मई को चौथे चरण की वोटिंग

पांचवा चरण-
20 मई को पांचवे चरण की वोटिंग

छठा चरण-
25 मई को छठवे चरण की वोटिंग

सातवां चरण-

1 जून को सातवें चरण को वोटिंग

4 जून को नतीजे घोषित

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This

Exit mobile version