Election Result: महाराष्ट्र (288 सीटें) और झारखंड (81 सीटें) में आज फैसले का दिन है. आज पता चलेगा, वहां किसकी सरकार बनने जा रही है और जनता ने किसके हक में फैसला सुनाया है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले घंटे पोस्टल बैलट गिने जाएंगे, उसके बाद ईवीएम की बारी आएगी. महाराष्ट्र में सीधी लड़ाई सत्ताधारी महायुति की महाविकास अघाड़ी से है.
यहां दोनों धड़े अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं हालांकि पोल ऑफ पोल्स में सत्ताधारी पार्टी को बढ़त दिखी, जबकि झारखंड में हेमंत सोरेन के सामने अपनी सरकार बचाने की चुनौती है. वहां आदिवासी अस्मिता का सवाल है. इसके अलावा दोनों धड़ों ने महिलाओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गोगो दीदी और मइयां योजना की चर्चा ज़ोरों पर रहीं हालांकि अगले कुछ घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी.
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
वहीं, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर, तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान हुआ. राज्य में NDA (भाजपा-एजेएसयू) और INDIA ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच मुकाबला है.