Election Results 2024: चुनाव में टीडीपी का शानदार प्रदर्शन, पीएम मोदी-अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू को दी बधाई

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार का नारा दे रही भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 240 से 250 सीटों पर चुनाव जीतती दिखाई दे रही है. हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को आसान बहुमत दिखाई दे रहा है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने ही तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के चीफ चंद्रबाबू नायडू को फोन किया है. बता दें कि टीडीपी ने इस चुनाव में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीडीपी फिलहाल 16 सीटों पर आगे दिख रही है.

जीत की बधाई दी

पीएम मोदी और अमित शाह दोनों ने ही चंद्रबाबू नायडू को फोन घुमाया और इस जीत के लिए बधाई दी है. आपको बता दें कि यदि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा बहुमत से दूर होती है तो एनडीए गठन में चंद्रबाबू नायडू का किरदार काफी अहम हो जाएगा.

किसे कितनी सीटें मिली?

आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में टीडीपी 16 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी 3 सीट और पवन कल्यान की जनसेना पार्टी को 2 सीटों पर बढ़त है. वहीं, जगन रेड्डी की वाईएसआरसीपी को 4 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. विधानसभा चुनाव की बात करें तो टीडीपी को 132, भाजपा को 7 और जनसेना को 20 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं, विपक्षी दल वाईएसआरसीपी को 15 सीटों पर बढ़त मिली है. बता दें कि तेलुगु देशम पार्टी एनडीए में सहयोगी है और यह एनडीए की सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका अदा कर सकती है.

ये भी पढ़ें :– Lok Sabha Election Result 2024: 297 सीटों पर आगे चल रही NDA, नीतीश को साथ लाने में जुटा INDIA गठबंधन

 

 

 

Latest News

विधानसभा उप-चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी से मिले MLA डॉ. राजेश्वर सिंह, तमाम विषयों पर की चर्चा

UP by-election result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 9 सीटों में से भाजपा और...

More Articles Like This