Gautam Gambhir Quit Politics: गौतम गंभीर का पॉलिटिक्स से मोहभंग! पीएम मोदी और अमित शाह से की ये सिफारिश

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gautam Gambhir Quit Politics: क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर का राजनीति से मोह भंग हो गया है. उन्होंने सन्यास लेने का फैसला लेते हुए पीएम मोदी और गृंह मंत्री अमित शाह से राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने की सिफारिश की है. इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी साझा की है.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बता दें कि पूर्वी दिल्ली के BJP सांसद गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मैंने पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिलकर खुद को सभी राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने की गुजारिश की है. गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि मैं जनसेवा का मौका देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. लेकिन अब में क्रिकेट से जुड़ी जिम्मेदारी निभाना चाहता हूं.”

2019 में जीते थे चुनाव

बता दें कि पूर्वी दिल्ली के BJP सांसद गौतम गंभीर वर्तमान में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर हैं. गौतम गंभीर 2019 में बीजेपी के टिकट से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. उन्होंने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोटों से हराया था.

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

आपको बता दें कि बीजेप सांसद गौतम गंभीर अब क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं. शायद यही वजह की वो राजनीति से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. वर्तमान में वो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर हैं. उऩ्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वो मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह को टैग करते हुए ल‍िखा- मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए, जय हिन्द.

ये भी पढ़ें-

UP Board Paper Leak: UP बोर्ड 12वीं के पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कॉलेज की मान्यता भी रद्द

Latest News

Telangana Forest: चेहरे पर उदासी, आंखों में आंसू, तेलंगाना के जंगल को बचाने के लिए दिल्ली में लगे ‘हिरण वाले पोस्टर’

Telangana Forest: तेलंगाना के (Telangana Forest) सीएम रेवंत रेड्डी के ड्रीम प्रोजेक्ट के आड़े आ रहे कांचा गचीबावली जंगल...

More Articles Like This

Exit mobile version