Harda Live voting Accident: गुलाबी ठंड के बीच मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों पर वोटिंग जारी है.सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट दे रहे हैं. इस बीच हरदा विधानसभा क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है. बता दें कि हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनगांव में पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लग गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर घायल हैं.
बता दें कि हरदा विधानसभा क्षेत्र ग्राम धनगांव में पोलिंग बूथ पर अभी सुबह 8 बजे के लगभग वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लग गया. जिससे एक मतदाता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य मतदाता गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को ग्रामीण अपने साधन से हरदा जिला अस्पताल लेकर आए है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक, यह हादसा 11 केबी विद्युत लाइन से टेंट के पाइप टकराने से हुआ है. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र पर अधिकारियों द्वारा टेंट निकालने को कहा था.वहां पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिए टेंट दूसरी जगह रखने के निर्देश गए थे.
मृतक के भाई ने बताया कि, उसके भाई के पास पहचान पत्र नहीं था. वो लेने के लिए जा रहा था. मैं बाहर निकला तो देखा कि 4 लोग टेंट से चिपके पड़े थे. जिसमें मेरे भाई की मौत हो गई. बता दें कि करंट लगने से सुनील पिता भूरेलाल उम्र 27 वर्ष की मृत्यु हो गई.वही,सचिव अनिल विश्नोई, ब्रज विश्नोई, सहित कैलाश नाम के तीन व्यक्ति गंभीर घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- Vidhan Sabha Chunav 2023 Voting: दिमनी में मतदान के दौरान हिंसा, छतरपुर में कांग्रेस समर्थक की मौत