Haryana Assembly Elections 2024: आज सुबह 8 बजे से ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. ऐसे में सभी की निगाहें हरियाणा की हॉट सीट जुलाना पर टिकी हैं, जहां से कांग्रेस की ओर से विनेश फोगाट मैदान में उतरी हैं. कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट सीट पर आगे-पीछे हो रही हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स की तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
हरियाणा में बढ़ा उलटफेर
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सुनामी नजर आ रही है. यहां भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. रुझानों के मुताबिक, भाजपा 48 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है. वहीं, इनेलो 1 और अन्य 5 पर आगे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया विनेश फोगाट को ट्रोल
विनेश फोगाट को सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जलेबी छनना थोड़ा बंद हो गई है और लड्डू की तरफ तेजी से हाथ घूम रहा है.
एक रुद्र नाम के यूजर ने कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, शायद मशीन में दिक्कत थी.
वहीं, अनमोल पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा कि चलो भईया अब Evm,Evm चिलाना चालू करो.. फिर एक बार BJP सरकार…
#HaryanaElectionResult चलो भईया अब Evm,Evm चिलाना चालू करो..😆😆
फिर एक बार BJP सरकार 🔥✌️Like For #Congress
RT For #BJP_सरकार#HaryanaElectionResult #ExitPoll #Julana #VineshPhogat pic.twitter.com/NsTMKQ0wHJ
— Anmol pandey (@anmol_024) October 8, 2024
ना मेडल है और न ही राजनीति
एक अन्य यूजर ने लिखा- हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट में कांटे का मुकाबला चल रहा है. एग्जिट पोल पूरी तरह से फेल है और खिलाड़ी भी पीछे चल रही है. ना मेडल है और न ही राजनीति… अब अगला कदम क्या होगा? आपको क्या लगता है कौन जीतेगा.
कांटे का मुकाबला चल रहा है #HaryanaElectionResult #ExitPoll पूरी तरह से फैल, खिलाडी भी पीछे चल रही है 🤔ना मेडल ना राजनीति 😭 अब अगला कदम क्या होगा? #Julana #VineshPhogat आपको क्या लगता है कौन जीतेगा? Like For #Congress RT For #BJP_सरकार pic.twitter.com/s5ozOym5WQ
— Vicky Gurjar (@VeekeshGujjar) October 8, 2024