हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Voting Live Updates: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. मतदाता घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू है जो शाम 5 बजे तक चलेगी.

हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में इस बार 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और आईएनएलडी के अभय चौटाला की किस्मत दांव पर लगी है.

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार हरियाणा में इस बार 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान करने के लिए इस बार प्रदेश में 20 हजार 632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस बार के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच में मुख्य मुकाबला है. बीजेपी जहां हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो वहीं कांग्रेस अपने 10 साल के सूखे को समाप्त करने की कोशिश में है. वहीं, जेजेपी भी अपनी सियासी जमीन बचाने में जुटी हुई है.

हरियाण में हो रहे विधानसभा चुनाव के सुबह 9 बजे के वोटिंग प्रतिशत सामने आ गए हैं. हरियाणा में सुबह 9 बजे तक 9.53% वोटिंग हुई है.

हरियाणा में 9 बजे तक के जिला स्तर का मतदान प्रतिशत के आंकड़े

  • पंचकूला में – 5.3 फीसदी
  • अम्बाला – 8.7 फीसदी
  • यमुनानगर – 10.9 फीसदी
  • कुरुक्षेत्र – 9.6 फीसदी
  • कैथल – 10 फीसदी
  • करनाल – 6.2 फीसदी
  • पानीपत – 8.5 फीसदी
  • सोनीपत – 6.5 फीसदी
  • जींद – 10.2 फीसदी
  • फतेहाबाद – 8.9 फीसदी
  • सिरसा – 6.7 फीसदी
  • हिसार – 8.9 फीसदी
  • भिवानी – 8.4 फीसदी
  • चरखी दादरी – 8.8 फीसदी
  • रोहतक – 3 फीसदी
  • झज्जर – 6 फीसदी
  • महेन्दरगढ़ – 9.3 फीसदी
  • रेवाड़ी – 5.3 फीसदी
  • गुरुग्राम – 6.1 फीसदी
  • मेवात – 7.7 फीसदी
  • पलवल – 4 फीसदी
  • फरीदाबाद – 4.6 फीसदी

पीएम मोदी ने की मतदाताओं से यह अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने लोगों से वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही है और एक नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं.”

गृहमंत्री अमित शाह ने की अपील

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाण के लोगों से अपील की है कि वह इस चुनाव में जमकर वोटिंग करें. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वीर भूमि हरियाणा की जनता आज प्रदेश में मतदान करने जा रही है. आपका एक वोट हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज, भ्रष्टाचार और डीलरों से मुक्त रखने का काम करेगा. सभी बहनों-भाइयों से मेरा आग्रह है कि वे विकास की गति को बनाये रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गाँव-गाँव तक पहुँचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें. झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ट्रैक रिकॉर्ड वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है. पहलै मतदाण, फेर जलपाण.”

More Articles Like This

Exit mobile version