Haryana News: हरियाणा की सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बीजेपी और जेजेपी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा दे सकते हैं.
टूट सकता है गठबंधन
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार है. जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों यहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है. जिसके बाद बीजेपी ने आज बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई है. 11:30 बजे बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूट सकता है और बीजेपी के मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
बैठक में शामिल होंगे ये लोग
ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही सीएम खट्टर और अपनी दोस्ती की कहानी सुनाई थी और बताया था कि दोनों एक समय बाइक पर साथ घूमते थे. आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक मंगलवार 11:30 बजे चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में होगी. इस बैठक में बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं, हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद जेजेपी और बीजेपी की गठबंधन टूट सकती है.
जानिए किसके पास कितनी सीटें
गौरतलब है कि 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी. लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी. कांग्रेस को जहां 31 सीटें मिली थी. वहीं, जनता जननायक पार्टी (JJP) को 10 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.