Haryana Election 2024: कांग्रेस पर बरसे CM योगी, कहा- कांग्रेस का हाथ माफियाओं के साथ

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कुरुक्षेत्रः हरियाणा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि कुरुक्षेत्र दुनिया के अंदर पहला क्षेत्र है, जो युद्ध क्षेत्र होने के साथ-साथ धर्म क्षेत्र बन गया है. यहां सत्य, धर्म और न्याय के लिए महाभारत का युद्ध हुआ था. भारत के ज्ञान-विज्ञान की अपूर्णीय क्षति हुई. इस युद्ध में अन्याय, असत्य और अधर्म के साथ शक्तिशाली होने के बावजूद कौरव को पराजय का मुंह देखना पड़ा था. यह वही भूमि है, जहां दुनिया का सबसे तेजस्वी उपदेश दिया गया.

भाजपा ने राम लला को विराजमान करवाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि पवित्रानाय साधुनाम विनाशाय च दुष्क्रिताम, सज्जनों के संरक्षण करने के लिए और दुर्जनों का राम नाम सत्य के मार्ग पर भेजने के लिए ही प्रभु का बार-बार अवतरण होता है. लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन के रूप में अपना आशीर्वाद प्रत्याशियों और पार्टियों को देती है. दुनिया में 500 वर्षों के कलंक को भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने धोकर राम लला को विराजमान करवाया.

कांग्रेस अपने 60 से 65 वर्ष में भी यह कार्य नहीं कर पाई. यही नहीं जम्मू में 370 का हटना इसका डबल उदाहरण है. महिषासुर और चंड व मुंड के लिए जगतजननी ही है, जो नशे के कारोबार में विघ्न है. नशे के जो कारोबारी हैं जो देश को निगल जाना चाहते हैं, युवाओं की जवानी को तबाह करना चाहते हैं. ये आज के चंड और मुंड है, ये आज के महिषासुर हैं.

यही संदेश लेकर आई है डबल इंजन की सरकार
यही याद करवाने के लिए मैं यह आया हूं. हरियाणा हरी की भूमि है. भगवान हरी ने यहां उपदेश दिया, इसलिए यहां का नाम हरियाणा पड़ा ताकि हरी यहां बार-बार आएं और जब भी ऐसे महिषासुर शराब के माफिया कारोबारी जब-जब फलेंगे-फूलेंगे, तब-तब हरी इनका उन्मूलन करने के लिए आएंगे. यही संदेश लेकर डबल इंजन की सरकार आई है.

भाजपा ही कर सकती है बेटियों की सुरक्षा
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का हाथ हमेशा माफियाओं के साथ रहता है. ड्रग माफिया, भू माफिया, पशु माफिया, खनन माफिया और दंगाइयों के साथ रहता है. उत्तर प्रदेश में साढ़े सात साल में हमने एक भी दंगा नहीं होने दिया. इससे पहले महीनों दंगे चलते थे और कर्फ्यू रहता था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में बेटी सुरक्षित नहीं थी. व्यापारी का सम्मान नहीं होता था. हरियाणा के मिर्जापुर में क्या हुआ था, यह नहीं भूलना चाहिए. एक दलित बेटी और उसके पिता को एक साथ जला दिया गया था. सम्मान की रक्षा और बेटियों की सुरक्षा केवल भाजपा ही कर सकती है.

More Articles Like This

Exit mobile version