नई दिल्लीः बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है. विधानसभा चुनाव में भाजपा अब तक 4 सीटों पर जीत चुकी है और 44 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 9 सीटों पर विजय हासिल कर चुकी है और 27 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा की जनता ने ‘आप’ को खाता तक नहीं खोलने दिया.
नतीजों से दिख रहा है कि हरियाणा की जनता को इस बार आप के वादों पर विश्वास नहीं हुआ है. चुनाव में आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई है. कई सीटों पर तो पार्टी उम्मीदवार केवल 600 और 800 वोट ही सी सिमट गए हैं.
इन पांच सीटों पर ये हाल
गुडगांव में निशांत आनंद को 1659 वोट मिले.
बदखल में एम प्रकाश वर्मा को 1681 वोट।
अंबाला में आप की राज कौर गिल को 421 वोट मिले.
एलनाबाद में मनीष अरोड़ा को 879 वोट.
लाडवा में जोगा सिंह उमरी को 627 वोट.
इस पार्टी की भी हालत खराब
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम रुझानों के मुताबिक, निर्दलीय चार सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (आईएनएलडी) और बीएसपी एक-एक सीट पर आगे हैं. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) अभी तक किसी सीट पर आगे नहीं चल रही है.