Haryana Election: कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा- ‘झूठ बोलने की मशीन हैं राहुल बाबा’

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादशाहपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह कांग्रेस पर जमकर बरसे. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. उनका कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है, क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती. अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें. हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी. कांग्रेस पार्टी की तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया, वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा नहीं किया. आपने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाया और वन रैंक-वन पेंशन की मांग पूरी की. वन रैंक-वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी पीएम मोदी ने लागू कर दिया है, अब नई तनख्वाह के साथ पेंशन मिलेगी.’

Latest News

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में TTP के हमले में 5 लोगों की मौत, संगठन ने US-भारत को लेकर कही बड़ी बात

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आतंकवादियों ने एक बड़ा...

More Articles Like This

Exit mobile version