Jharkhand Mukti Morcha: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और जेएमएम की विधायक सीता सोरेन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.
#WATCH दिल्ली: JMM की पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भाजपा में शामिल हुईं। pic.twitter.com/S9k9UzdnJY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
बता दें कि सीता सोरेन इस्तीफा के संबंध में एक चिट्ठी लिखी है और इसे पार्टी अध्यक्ष यानी अपने ससुर शिबू सोरेन को भेजी. सीता सोरेने ने कहा, “मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव और सक्रिय सदस्य हूं. वर्तमान में पार्टी की विधायक हूं. अत्यंत दुखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा दे रही हूं. जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और झारखंड में चपंई सोरेन को नए मुख्यमंत्री बनाए जाने के दौरान से ही सीता सोरेन नाराज बताई जा रही थीं.
जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन दोपहर 2:00 बजे अपनी दो बेटियों- जयश्री और राजश्री के साथ बीजेपी में शामिल हो गईं.
JMM MLA Smt. Sita Soren joins the BJP at party headquarters in New Delhi https://t.co/lP40gMac7X
— BJP (@BJP4India) March 19, 2024