Himachal Election: पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्साः अमित शाह

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Himachal Election: लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हिमाचल दौरे पर पर हैं. ऊना के अंब में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दावा कि लोकसभा चुनाव के पांच चरण में मोदी जी 310 पार कर गए हैं. अब सातवें चरण वालों पर 400 पार की जिम्मेदारी है.

40 से नीचे सिमट रहे हैं राहुल बाबा
उन्होंने कहा कि राहुल बाबा 40 से नीचे सिमट रहे हैं. इस दौरान शाह ने अनुराग ठाकुर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने देशभर के युवाओं को लांब बंद करने का काम किया. खेल के क्षेत्र में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है.अनुराग ने पूरे हिमाचल के विकास का काम करवाया. शाह ने कहा कि मोदी जी का हिमाचल के लिए कुछ ज्यादा ही लगाव है. कई बार तो गुजरात वालों को ईर्ष्या होती है कि मोदी गुजरात के हैं या हिमाचल के.

10 साल में यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए
अमित शाह ने कहा कि पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा, हम इसे लेकर रहेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर भी सियासी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा व उनकी बहन प्रियंका शिमला में तो आते हैं, लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए. वो अपने वोट बैंक से डरते हैं. ये रोहिंग्या घुसपैठिए इनका वोट बैंक है. शाह ने कहा कि 10 साल में यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए. कहा कि थोड़ी गर्मी बढ़ने पर राहुल बाबा छुट्टी पर थाईलैंड, बैंकॉक चले जाते हैं. 4 जून को चुनाव नतीजों के बाद 6 जून को राहुल बाबा बैंकॉक जाने वाले हैं. दूसरी ओर दीपावली की भी छुट्टी लिए बिना सरहद पर सेना के जवानों के साथ मिठाई खाने वाले पीएम मोदी हैं.

यहां के मुख्यमंत्री ने वादाखिलाफी की
शाह ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ने वादाखिलाफी की. ये वादाखिलाफी, घोटालेबाज व ताला लगाने वाले हैं. सिर्फ हमीरपुर जिले में ही तीन कालेज बंद कर दिए. सरकारें कालेज खुलवाने के लिए होती हैं या बंद करवाने के लिए. केंद्र से आपदा के समय 30200 करोड़ रुपये की राशि भेजी, लेकिन सारा पैसा सरकार बचाने के लिए खर्च कर दिया.

Latest News

Kulgam Encounter: कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, गोलीबारी जारी

जम्मू-कश्मीरः अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद पहली बार कुलगाम जिले के मोदेरगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई...

More Articles Like This

Exit mobile version