Amit Shah on Reservation Issue: लोकसभा चुनाव के बीच विपक्षी दल भाजपा को लगातार आरक्षण के मुद्दे पर घेरते नजर आ रहे है. इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी. आइए जानते हैं और क्या कुछ बोले गृह मंत्री अमित शाह…?
‘400 पार’ के संकल्प की ओर बढ़ रहे…
दरअसल, असम के गुवाहाटी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कांग्रेस, आरक्षण मुद्दे और कम वोटिंग को लेकर बात की. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा “दो चरणों के चुनाव के बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर हम कह सकते हैं कि भाजपा और सहयोगी दल मिलकर 100 से अधिक (सीटें) पार कर चुके हैं और हमें विश्वास है कि हम ‘400 पार’ के अपने संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं… शुरुआती रुझानों के अनुसार, दक्षिण भारत में बीजेपी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
#WATCH गुवाहाटी (असम): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दो चरणों के चुनाव के बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर हम कह सकते हैं कि भाजपा और सहयोगी दल मिलकर 100 से अधिक (सीटें) पार कर चुके हैं और हमें विश्वास है कि हम ‘400 पार’ के अपने संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं… शुरुआती… pic.twitter.com/dU9DCAKI2D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
भ्रांति पैदा करना चाहती है कांग्रेस
गुवाहाटी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” कांग्रेस एक झूठ फैलाकर जनता के बीच एक भ्रांति पैदा करना चाहती है. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी. ये बात पीएम मोदी ने भी अपने सर्वाजनिक भाषणों में स्पष्ट किया है. भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में अगर किसी एक राजनीतिक दल ने डाका डाला है तो वह कांग्रेस पार्टी है.”
#WATCH गुवाहाटी (असम): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” कांग्रेस एक झूठ फैलाकर जनता के बीच एक भ्रांति पैदा करना चाहती है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी। ये बात पीएम मोदी… pic.twitter.com/ZpiZjuPiCs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
संविधान वाले मुद्दे पर कही ये बात
अमित शाह ने संविधान के मुद्दे पर कहा, “संविधान बदलने की क्षमता तो हमारे पास 10 साल से है, लेकिन हमने पूर्ण बहुमत का उपयोग धारा 370 हटाने, ट्रिपल तलाक हटाने, राम मंदिर बनाने और अंग्रेजों के बनाए कानून बदलने में किया. 400 पार तो देश को और मजबूत करने के लिए चाहिए.’ वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष तो वोट बैंक के कारण पाकिस्तान का भी विरोध नहीं कर रहा है.”
असम में 12 सीटों हासिल करेंगे जीत
गुवाहाटी से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करते हुए अमित शाह ने असम में भाजपा के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, ‘असम में हमें व्यापक जनसमर्थन है और हम यहां की 12 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.’ बता दें कि गुवाहाटी से पार्टी ने बिजुली कलिता मेधि को टिकट दिया है. यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है.
वहीं, JD-S नेता प्रज्वल रेवन्ना के ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं… मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है. उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी. यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी… हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे…”
#WATCH गुवाहाटी (असम): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “उनकी (कांग्रेस) हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो बनाकर सबके बीच में सर्वाजनिक किया। मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी इस फर्जी वीडियो को आगे बढ़ाने… pic.twitter.com/dr4idyU6ik
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024