Iran Elaection Update: ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था. वहीं, आज शनिवार को वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में सईद जलीली भारी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. रुझानों के मुताबिक, सईद जलीली ईरान के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं.
जानिए किसे कितना मिला वोट
ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू है. शुरुआती रुझानों सईद जलीली बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. लेटेस्ट अपटेट के मुताबिक, सईद जलीली को एक करोड़ से अधिक वोट मिले हैं जबकि पेजेशकियन को 42 लाख वोट मिले हैं. वहीं, संसद के कट्टरपंथी स्पीकर मोहम्मद बाघेर कलीबाफ को 13 लाख 80 हजार वोट मिले. इसके साथ ही शिया धर्मगुरु मुस्तफा पूरमोहम्मदी को करीब 80,000 वोट मिले हैं.
गौरतलब है कि पिछले महीने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक विमान हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद से यहां दूबारा राष्ट्रपति पद का चुनाव हो रहा है. यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है. जब इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर पश्चिम एशिया में व्यापक स्तर पर तनाव है और ईरान पिछले कई साल से आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.
जानिए कौन है सईद जलीली?
बताते चलें कि सईद जलीली को ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई का करीबी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जलीली बड़े नेताओं में हैं और इस्लामिक क्रांति के बुनियादी उसूलों को लेकर वो प्रतिबद्ध है. परमाणु बम पर भी उनका रुख आक्रामक है. शुरुआती रुझानों में जिस तरह से सईद जलीली बढ़त बनाए हुए हैं, उनका राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है.