Election Result: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. यहां नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार साफ तौर पर बनती दिख रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर की दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. मतगणना के बीच बीजेपी ने पहली सीट अपने नाम कर ली है. ये सीट भाजपा उम्मीदवार दर्शन कुमार ने दिलाई है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के बसोहली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दर्शन कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. BJP उम्मीदवार दर्शन कुमार राज्य में पहली सीट जीतने वाले भी बन गए हैं. क्योंकि, बाकि सभी सीटों पर अभी गिनती चल रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दर्शन कुमार को कुल 31874 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को करीब 16034 सीटों से हराया है. लाल सिंह को कुल 15840 वोट हासिल हुए हैं. अब तक के जारी आकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 1 सीट पर बीजेपी, 1 पर कांग्रेस और 1 पर नेशनल कॉंफ्रेस ने जीत दर्ज कर ली है.
कौन है दर्शन कुमार?
एफिडेविट के मुताबिक, दर्शन कुमार बसोहली के बूंद गांव के ही रहने वाले हैं. ये साफ-सुथरे छवि वाले नेता है यानी इनपर अभी तक कोई भी केस दर्ज नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने बसोहली विधानसभा से टिकट देकर इनपर भरोसा जताया जिस पर दर्शन कुमार खरे उतरे.
43 सीटों पर आगे है NC
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले ही 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी 28 सीटों पर आगे चल रही है.