Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. अभी तक के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है. एनसी-कांग्रेस गठबंधन 51 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. यानी कुल मिलाकर जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. आइए जानते हैं अब तक के ताजा रुझान…
दरअसल, जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट चौंकाने वाले हो सकते हैं. अब तक के जारी चुनावी आकड़ों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों में से एनसी 41 सीटों पर, कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 26 विधानसभा सीटों पर आगे है. पीडीपी 4 सीटों पर ही लीड कर रही है. अन्य दल 9 पर जीत की ओर हैं.
महबूबा मुफ्ती की बेटी ने स्वीकार की हार
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट कर जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा है कि बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले पीडीपी कार्यकर्ताओं का भी उन्होंने आभार जताया है. बताते चलें कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती इस बार चुनाव नहीं लड़ी थीं, उन्होंने इस बार बिजबेहरा से अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती को चुनाव लड़ाया था लेकिन वह भी अपनी सीट हारती नजर आ रही हैं.
यह सभी की जीत है…
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट से एआईपी उम्मीदवार आदिल हुसैन डार ने कहा कि जिस तरह से लोगों ने लोकतंत्र के लिए उत्साह और उत्साह दिखाया, हमें उस पर पूरा भरोसा है. 10 साल के अंतराल के बाद लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिला और आज परिणाम का दिन है… यह सभी की जीत है. हमें एक दूसरे को दिल से मुबारकबाद देनी चाहिए. चुनाव आयोग ने बहुत बेहतर तरीके से चुनाव कराए. प्रशासन और पुलिस का भी धन्यवाद है. किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं किया गया.
जानिए क्या बोले आशीष सूद?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर जम्मू-कश्मीर BJP के सह-प्रभारी आशीष सूद ने कहा, ‘लोगों का जो भी फैसला होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे, लेकिन कुछ कहना जल्दबाजी होगी… बहुत कुछ होना बाकी है. भाजपा को लोगों का बहुत समर्थन है, जिस तरह से पीएम ने लोगों के लिए काम किया है और पीएम मोदी के लिए लोगों का प्यार. मुझे विश्वास है कि आपको पहली कैबिनेट बैठक में भाजपा सरकार को विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए देखने को मिलेगा.’
कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, “मैं मतगणना के रुझानों से मैं बहुत खुश हूं. मैं कहता रहा हूं कि हम 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. मैं, अभी भी उम्मीद कर रहा हूं कि अंतिम परिणाम भी इसी के अनुरूप होंगे. हम एक स्थिर और समावेशी सरकार चाहते हैं, जिसके जरिए हम एक नया संघर्ष शुरू कर सकें, जो और भी मजबूत तरीके से आगे बढ़ेगा. कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल जो बीजेपी को सत्ता के गलियारे से दूर रखने के पक्ष में है, उसका गठबंधन में हार्दिक स्वागत है.”