Jammu Kashmir Election Results: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती आज हो रही है. अभी तक के आए नतीतों और रूझानों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. अभी तक के रूझानों में नेशनल कॉन्फ्रेमस को 41 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. नतीजों के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का अगला सीएम उमर अब्दुल्ला होंगे.
इसी के साथ फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि जनता का फैसला सामने है. जनता ने दिखा दिया कि धारा 370 के हटाने के फैसले को कोई स्वीकार नहीं कर रहा है. फारूख अब्दुल्लाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी, महंगाई और नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए हम काम करेंगे.
#WATCH श्रीनगर: JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “यह(राज्य का दर्जा बहाल करना) बहुत जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि INDIA गठबंधन हमारे साथ इसके लिए बराबर की जंग लड़ेगा कि जल्द से जल्द यहां राज्य का दर्जा बहाल हो… मैं समझता हूं उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे।” pic.twitter.com/MpLAzcxMQL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
दो सीटों से मैदान में थे उमर अब्दुल्लाह
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में करीब 10 सालों बाद चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में नेंशन कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. फारूक अब्दुल्ला ने नतीजों के लिए जम्मू कश्मीर के तमाम लोगों का आभार जताते हुए कहा है कि सीएम उमर अब्दुल्ला होंगे. वहीं, बीजेपी ने भी अच्छा किया है.
दोपहर 3.30 तक के आकड़ों पर नजर डालें को नेशनल कॉन्फ्रेंस को इस चुनाव में 42 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं, बीजेपी को 29 सीटें मिलने जा रही हैं. कांग्रेस को 6 सीटों पर बढ़त नजर आ रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली है. बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों से चुनाव लड़ा है, बडगाम में वह जीत हासिल कर चुके हैं वहीं गांदरबल में भी वह लगातार आगे चल रहे हैं.