Jammu & Kashmir Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.7 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 घंटों में 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बताते चले कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पिछली बार 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 60.3 रहा था. सुबह 11 बजे तक के आए अपडेट के मुताबिक, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत में इजाफा होगा.
सुबह 11 बजे तक कहां कितना वोटिंग
चुनाव आयोग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 26.72% मतदान दर्ज किया गया.
- अनंतनाग-25.55%
- डोडा- 32.30%
- किश्तवाड़-32.69%
- कुलगाम-25.95%
- पुलवामा-20.37%
- रामबन-31.25%
- शोपियां-25.96%
सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग
पहले फेज 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे. सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा किश्तवाड़ में 14.83% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम पुलवामा में 9.18% वोट डाले गए हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है.