JDU Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से एक्टिव हैं. सभी पार्टियों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है. इसी क्रम में बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू ने सभी 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव…
जेडीयू के हिस्से में 16 सीटें
आपको बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू के हिस्से में 16 सीटें आई हैं. जेडीयू ने आज अपने सभी 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, और किशनगंज में नए प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक, जेडीयू ने 6 पिछड़ा, 5 अति पिछड़ा, 1 महादलित, 1 मुस्लिम, 3 सवर्ण समाज को टिकट दिया गया है, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं.
यहां देखिए पूरी लिस्ट
- मुंगेर-ललन सिंह
- बांका-गिरधारी यादव
- सुपौल-दिलेश्वर कामत
- मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव
- जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी
- शिवहर-लवली आनंद
- सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर
- वाल्मीकिनगर-सुनील महतो
- पूर्णिया-संतोष कुशवाहा
- किशनगंज-मास्टर मुजाहिद आलम
- कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी
- गोपालगंज-आलोक सुमन
- भागलपुर-अजय मंडल
- नालंदा-कौशलेंद्र कुमार
- झंझारपुर-रामप्रीत मंडल
- सीवान- विजय लक्ष्मी
बिहार | JD(U) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों के नाम जारी किए।
राजीव रंजन (ललन) सिंह मुंगेर से और लवली आनंद शिवहर से चुनाव लड़ेंगी। pic.twitter.com/AtQU91L3aB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2024
#WATCH पटना: मुंगेर लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर जनता दल(यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन सिंह) ने कहा, “हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने फिर से मुंगेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए हम पर भरोसा… pic.twitter.com/z3ZkbLXS4u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2024
UP: बसपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव