Jharkhand: झामुमो पर अमित शाह का हमला, कहा- झारखंड में CM हेमंत सोरेन घुसपैठियों को दे रहे संरक्षण

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरायकेला में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो सरकार झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो वह घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें राज्य से बाहर निकालेंगे. साथ ही घुसपैठियों की ओर से हड़पी गई जमीन को वापस लेने के लिए समिति बनाई जाएगी. इसके अलावा आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को होने वाले जमीन हस्तांतरण को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा.

झारखंड में घट रही है आदिवासी आबादीः शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड में आदिवासी आबादी घट रही है. घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी करके जमीन हड़प रहे हैं. अगर घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी करते हैं तो हम उन्हें जमीन के हस्तांतरण को रोकने के लिए कानून लाएंगे. हम घुसपैठियों की पहचान करने, उन्हें बाहर निकालने और उनके द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लेने के लिए एक समिति भी बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि जब चंपई सोरेन ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया तो उनका अपमान किया गया और हेमंत सोरेन ने उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया. उन्होंने झामुमो-कांग्रेस और राजद नेताओं पर खुद के विकास के लिए काम करने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.

अमित शाह ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर झामुमो गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. झामुमो सरकार 1,000 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले, 300 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले, 1,000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले और शराब घोटाले के पीछे थी. इसके अलावा वह केंद्र द्वारा भेजे गए 3.90 लाख करोड़ रुपये खा गई. उन्होंने कहा कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनी तो हम तय करेंगे कि अगर केंद्र एक रुपया भेजता है तो राज्य उसमें 25 पैसे और जोड़े ताकि लोगों तक 1.25 रुपये पहुंचें.

दो चरणों में झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव
मालूम हो कि झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. इसके तहत पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. राज्य में फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में कांग्रेस और राजद का गठबंधन पांच साल से सरकार में है. वहीं विपक्ष में भाजपा और आजसू का गठबंधन है. हालांकि, इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने एनडीए सहयोगियों को भी कुछ सीटें दी है, जिसमें आजसू के साथ-साथ जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी शामिल हैं। वहीं राज्य के सत्ताधारी गठबंधन को लेफ्ट की पार्टियों का भी समर्थन प्राप्त है.

Latest News

Guyana: गुयाना में 56 साल बाद भारतीय पीएम की ऐतिहासिक यात्रा, इन मुद्दों पर हो सकती है वार्ता

PM Modi to visit Guyana: प्रधानमंत्री मोदी 19-21 नवंबर को गुयाना का दौरा करेंगे. बता दें कि साल 1968...

More Articles Like This