झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले दौर की वोटिंग जारी, अमित शाह से लेकर प्रियंका गांधी ने जनता से की ये अपील

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand Assembly Election 2024: आज सुबह 7 बजे से ही झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. उपचुनाव के लिए जिन सीटों पर वोटिंग जारी है, उसमें 31 विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट शामिल है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल सहित 10 राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. वहीं, मतदान के बीच गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता से खास अपील की है.

प्रियंका गांधी ने की जनता से ये अपील

वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “प्रिय बहनों और भाइयों, कृपया आज वोट करें, ये आपका दिन है. आप लोग वोट जरूर करें और संविधान में दिए गए सबसे बड़े अधिकार का इस्तेमाल करें. आइए हम मिलकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें.” उन्होंने आगे कहा कि मतदान से हम एक ऐसी सरकार चुन सकते हैं जो समाज के हर वर्ग के लिए समान अवसर और समावेशी विकास सुनिश्चित करें.

मल्लिकार्जुन खरगे ने की अपील

प्रियंका गांधी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी जनता से अपील की है. उन्होंने लिखा- अपने वोट का सही इस्तेमाल करें ताकि राज्य में सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और सुशासन को सुनिश्चित किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग जल, जंगल, जमीन और जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए मतदान करें और विभाजनकारी ताकतों से राज्य को दूर रखें.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- “EVM पर बटन दबाने से पहले सोचें कि हमें एक ऐसी सरकार बनानी है जो जन-जन का जुड़ाव और भागीदारी सुनिश्चित करे. न कि ऐसी सरकार जो लोगों को बांटने, गुमराह करने और ध्रुवीकरण की कोशिश करे.”

गृह मंत्री अमित शाह ने की अपील

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी जनता से खास अपील की है. उन्होंने कहा, “झारखंड के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भ्रष्टाचार, घुसपैठ, और तुष्टीकरण मुक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के लिए रिकॉर्ड मतदान करें.”

गृह मंत्री ने आगे कहा, “झारखंड में जनजातीय अस्मिता की रक्षा, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को रोजगार के लिए मतदान करें. आज रोटी-बेटी-माटी के लिए पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.”

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version