Jharkhand Assembly Election 2024 Result: झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों में हेमंत सोरेन का जलवा बरकरार है. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों में INDIA गठबंधन की शानदार जीत होती नजर आ रही है. झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, जेएमएम से अलग हो चुके पूर्व CM चंपई सोरेन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मतगणना में आगे चल रहे हैं. JMM के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक बहुमत के जादुई आंकड़े से बहुत आगे निकल चुका है.
हेमंत सोरेन सरकार के कई मंत्री पीछे
खास बात ये है कि हेमंत सोरेन सरकार के कई मंत्री अभी भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. जानकारी के अनुसार झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान लगभग सामने आ गए हैं. इसमें हेमंत सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह और हफीजुल हसन पीछे चल रहे हैं. इनके अलावा झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी पिछड़ गए हैं.
बरहेट सीट पर सीएम हेमंत आगे
चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर 11,482 मतों से आगे हैं. यहां भाजपा की मुनिया देवी ने चार राउंड की गिनती के बाद 3,019 मतों से बढ़त बना ली है. चुनाव आयोग के जारी रुझानों में जेएमएम को 28, कांग्रेस को 15, राजद को 5 और सीपीआईएम को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. सरायकेला सीट पर पूर्व सीएम और भाजपा के प्रत्याशी चंपई सोरेन ने बढ़त बनाया हुआ है.
गढ़वा सीट पर हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पिछड़ गए हैं. यहां भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी 8,109 मतों से आगे हैं. जमशेदपुर पूर्वी सीट से भाजपा प्रत्याशी और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू पांच राउंड की गिनती के बाद 15,682 मतों से आगे हैं. पोटका सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा छठे राउंड की गिनती के बाद 17,646 वोटों से आगे हैं. एनडीए में आजसू कमजोर कड़ी नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आजसू प्रमुख सुदेश महतो खुद अपनी सिल्ली सीट से पीछे हैं.