Jharkhand Election Results 2024: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की साख इस विधानसभा चुनाव 2024 में दांव पर है. वह पहले ही लगातार 3 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस बार उनके पास शानदार जीत का चौका लगाने का मौका है. विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 1211 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. चुनाव से पहले कई नेताओं ने दल बदल किया. इसलिए ये चुनाव और दिलचस्प हो गया है. जानिए झारखंड चुनाव परिणाम से जुड़े हर अपडेट.
शुरुआती रुझान में महिला प्रत्याशियों को बढ़त
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान में महिला प्रत्याशी प्रभावशाली नजर आ रही हैं. जामताड़ा से JMM की सीता सोरेन और गांडेय से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने रुझानों में बढ़त बनाई है. दोनों प्रत्याशी आगे चल रही हैं.
जानिए डालटनगंज और पांकी सीट का हाल
आपको बता दें कि पलामू की डालटनगंज विधानसभा से भाजपा के आलोक चौरसिया आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पीछे है. पांकी विधानसभा से BJP के कुशवाहा शशिभूषण मेहता आगे चल रहे हैं.
जानिए लातेहार और मनिका विधानसभा का हाल
वहीं, लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र से शुरुआती रुझान में दिलचस्प मुकाबला नजर आ रहा है. लातेहार में बीजेपी के प्रत्याशी प्रकाश राम आगे चल रहे हैं. जेएमएम के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम पीछे हैं. मनिका विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह पीछे जबकि बीजेपी से हरिकृष्ण सिंह आगे चल रहे हैं. रुझान तेजी से बदल रहे हैं. देखिए किसको मिलती है जीत, किसको हार.