Jharkhand Election Voting Live: 13 नवंबर यानी झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा. 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटिंग जारी है. इस बीच सुबह 9 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा सामने आ गया है. झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13.04% मतदान हुआ है. वहीं, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया है.
झारखंड के राज्यपाल ने डाला वोट
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पहले मतदान, फिर जलपान.”
भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने किया मतदान
भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने भी मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं आज यहां वोट देने आया हूं…मैंने राज्य को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए वोट किया है, मुझे उम्मीद है कि खरसावां की जनता भी इसी तरह वोट करेगी. मुझे विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे.”
भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने कही ये बात
भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “झारखंड को विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है, युवाओं को नौकरी और रोजगार देना है, महिलाओं को अत्याचार से बचाना है… यह आने वाली डबल इंजन सरकार का संकल्प है. बांग्लादेशी घुसपैठियों ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है… वो भारत को कमजोर करने की साजिश करते हैं.”
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया मतदान
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “झारखंड में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। हमारी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में जो पांच वर्ष में अवसर मिलता है, अपना प्रतिनिधि चुनने का वो चुनें… राज्य की खुशहाली, विकास, अपनी सरकार बनाने के लिए और वर्तमान भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें, यही हमारी अपील है.”