Jharkhand Govt Formation: इंडिया गठबंधन को झारखंड में प्रचंड जीत मिली है. जेएमएम के नेतृत्व में झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. राज्य के सीएम एक बार फिर से हेमंत सोरेन होंगे. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे. समारोह दिन के 11.30 बजे आयोजित होगा. मुख्यमंत्री के साथ कुछ अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.
खबर है कि हेमंत सोरेन के नए मंत्रिमंडल में कम से कम पांच नए चेहरे होंगे. रविवार को इंडिया ब्लॉक के विधायकों ने हेमंत सोरेन को औपचारिक तौर पर अपना नेता चुना था. इसके बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के समक्ष उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था.
मुख्यमंत्री सहित शपथ लेंगे 12 मंत्री ?
झारखंड के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं. गठबंधन में झामुमो के 34, कांग्रेस के 14, राजद के 4 और सीपीआई (एमएल) के 2 विधायक हैं. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से छह, कांग्रेस से तीन या चार, राजद से एक या दो और सीपीआई (एमएल) से एक विधायक को शामिल किया जा सकता है.
झामुमो कोटे से इस बार नए मंत्रियों के रूप में जामा सीट से जीत दर्ज करने वाली लुईस मरांडी, महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी, टुंडी के विधायक मथुरा महतो और भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव के नाम की चर्चा है.
रामदास सोरेन मंत्री के रूप में रिपीट होंगे?
चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन को मंत्री के रूप में रिपीट किया जाना तय माना जा रहा है. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों में लोहरदगा के विधायक रामेश्वर उरांव, पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव, महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह और बेरमो के विधायक अनूप सिंह के नाम की चर्चा है. राजद कोटे से देवघर के विधायक सुरेश पासवान का मंत्री बनना तय माना जा रहा है.
अगर 28 नवंबर तक मंत्रिमंडल के सभी नामों पर सहमति नहीं बनी तो हेमंत सोरेन के साथ दो या तीन मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की पहली बैठक की भी तैयारी चल रही है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
इसे भी पढें:-सिलिकॉन वैली में भारतीयों ने कनाडा-बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में निकाली रैली, ‘आतंकवाद बंद करो’ के लगाए नारे