Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गयी है. मतदान शाम को 5 बजे तक चलेगा. पहले चरण में 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जबकि, दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा.
पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य हैं, जबकि 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं.
पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है. पीएम ने कहा, ‘झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें.
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2024
राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया मतदान
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा, “देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें… मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि ‘पहले मतदान, फिर जलपान’…”
#WATCH रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।#JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/BunlJBBJef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से की वोट डालने की अपील
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड की जनता से वोट करने की अपील की है. सोशल मीडिया मंच एक्स पर उन्होंने लिखा, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण के लिए मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रदेश के विकास का एक नया अध्याय लिखें. आपका एक-एक वोट लोकतंत्र की शक्ति में अभिवृद्धि करेगा.”
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण के लिए मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रदेश के विकास का एक नया अध्याय लिखें। आपका एक-एक वोट लोकतंत्र की शक्ति में अभिवृद्धि करेगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 13, 2024