BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में गरजे जेपी नड्डा, कहा- जो संकल्प लिया उसे पूरा किया

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP National Convention: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी दो दिनों का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के प्रगति मैदान में कर रही है. इस राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रोड मैप रखा है.

इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछला दशक उपलब्धियों से भरा रहा. आगामी चुनाव में फिर से हमारी पार्टी की बड़ी जीत होगी. नड्डा ने कहा कि 30 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार बनी है. जिससे हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में गरीबों, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों को सम्मान मिला है.

17 राज्यों में बीजेपी की सरकार

इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले सिर्फ पांच राज्यों में हमारी पार्टी की सरकारें थीं लेकिन 2014 के बाद आज 17 प्रदेशों में हमारी सरकार चल रही है इनमें 12 राज्यों में तो पूरी तरह से भाजपा सरकार है. जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब बंगाल में भी हम सरकार बनाएंगे. इसी के साथ असम, मणिपुर में भी हम दोबारा सरकार बनाएंगे.

पुराने कालखंड हमने देखे हैं

इस अधिवेशन के पहले दिन अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले सात दशक में भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में हमने हर कालखंड ​देखा है. हमने संघर्ष का काल देखा है, हमने उपेक्षा का काल देखा है, जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ने वाला काल देखा है, हमने आपातकाल देखा है, चुनाव में हारने और जीतने का काल भी देखा है. लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछला दशक उपलब्धियों से भरा हुआ है.

सुशासन देख कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है

जेपी नड्डा ने कहा कि पहले लोग कहा करते थे छत्तीसगढ़ को छोड़ दो, राजस्थान और मध्यप्रदेश की बात करो लेकिन छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बन गई. जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी का विस्तार और मोदी जी के राज में सुशासन को देखकर कांग्रेस पार्टी के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है. आगे नड्डा ने कहा कि असम में हम कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि हमारी सरकार बनेगी लेकिन हमने वहां सरकार बनाई. इसी तरह हमने मणिपुर में भी सरकार बनाई. उन्होंने कहा कि जो भी संकल्प पीएम मोदी ने किया है उसको पूरा करने का काम किया गया है, इसकी वजह से गांव-गांव में मजबूती आई है. शोषित वर्ग में नई ताकत आई है.

यह भी पढ़ें: 2029 में बीजेपी को केवल आप ही हरा पाएगी, विधानसभा में बोले सीएम केजरीवाल

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This