निराशा से आशा की ओर बढ़ रहा कश्मीर, हमने गिराई 370 की दीवार; उधमपुर में बोले पीएम मोदी

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Udhampur Election Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. आज देश के अलग अलग राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम रैलियां और रोड शो हैं. इस कड़ी में पीएम मोदी सबसे पहले जम्मू कश्मीर पहुंचे. जहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया और कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां जो पुराने लोग हैं उनको 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा. यहीं मैंने आपसे कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 वर्षों की समस्या का समाधान करके दिखाऊंगा. तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी, गरीब को दो वक्त के खाने की चिंता ना करनी पड़े, इसकी गारंटी दी थी. आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है.

अब सीमा पार से गोलीबारी नहीं होती है: PM

पीएम मोदी ने उधमपुर की रैली में कहा कि जब देश में सरकार मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है. पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं. पीएम ने कहा कि पहले माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी. आज स्थिति एकदम बदल गई है.

आज मैने अपनी गारंटी पूरी कर दी: PM

उधमपुर में पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है. 2014 में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके आया था और इसी मैदान पर मैंने आपको गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर की अनेक पीढ़ियों ने जो कुछ सहा है, उससे मुक्ति दिलाऊंगा. आज आपके आशीर्वाद से मोदी ने वो गारंटी पूरी कर दी है. मैं उधमपुर पिछले कई दशकों से आ रहा हूं. जम्मू-कश्मीर की धरती पर मेरा आना जाना पिछले 5 दशक से चल रहा है.

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उधमपुर की रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आप याद कीजिए कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने शाहपुर कंडी डैम को कैसे दशकों तक लटकाए रखा. जम्मू के किसानों के खेत सूखे थे, गांव अंधेरे में थे, लेकिन हमारे हक का रावी का पानी पाकिस्तान जा रहा था. मोदी ने किसानों को गारंटी दी थी और इसे भी पूरा करके दिखाया है. इससे कठुआ और सांबा के हजारों किसानों को फायदा हुआ है. यही नहीं इस डैम से जो बिजली पैदा होगी, वो जम्मू कश्मीर के घरों को रोशन करेगी.

यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली की ‘आप’ सरकार को गिराने की हो रही साजिश, पीसी में बोलीं आतिशी

More Articles Like This

Exit mobile version