Lok Sabha Election 2024: मिशन दक्षिण के तहत आज पीएम मोदी केरल के पलक्कड़ पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. यहां पर पीएम मोदी ने एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केरल में शुरु होने वाले नव वर्ष की लोगों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि आप सबका ये जनसमर्थन और प्रेम देख कर मैं विश्वास से कह सकता हूं केरल का ये नया वर्ष, एक नया आरंभ लेकर आया है. ये नववर्ष केरल के विकास का वर्ष होगा, ये नववर्ष नई राजनीति के आरंभ का वर्ष होगा. अब केरल संसद में अपनी मजबूत आवाज भेजेगा. इसलिए आज केरल भी कह रहा है, फिर एक बार, मोदी सरकार…
बीजेपी के संकल्प पत्र पर कही ये बात
पीएम मोदी ने केरल के पलक्कड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल नववर्ष विशु के पावन अवसर पर ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा का संकल्प पत्र देश के विकास का संकल्प पत्र है. भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी होती है. आयुष्मान योजना के तहत केरल के 70 लाख से अधिक लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है. अब भाजपा ने घोषणा की है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा और यही मोदी की गारंटी है.
#WATCH | Kerala: During a public rally in Palakkad, PM Modi says "Today, new expressways and new airports are being built in the country. BJP announced in its manifesto yesterday that the work of the Bullet Train is going on between Ahmedabad and Mumbai in Western India, seeing… pic.twitter.com/myClbjvHBH
— ANI (@ANI) April 15, 2024
दक्षिण भारत में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक संरचना से भी होगी. आज देश में नए एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, नए एयरपोर्ट बन रहे हैं. भाजपा ने कल अपने घोषणापत्र में घोषणा की है कि जैसे पश्चिम भारत में अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है. देश की पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. इसका अनुभव देखते हुए कल हमने संकल्प पत्र में कहा है कि जैसे पश्चिम भारत में बुलेट ट्रेन का काम आगे चल रहा है, आगे चलकर उत्तर, दक्षिण और पूर्व में बुलेट ट्रेन का काम शुरू कर दिया जाएगा. NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में, इसके लिए बहुत जल्द सर्वेक्षण का काम शुरू किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है. ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं. जनता का हर एक रुपया लूटना चाहते हैं. जिस बैंक में गरीबों और मध्यम वर्ग ने अपनी मेहनत के सैकड़ों-करोड़ों रुपये जमा किए थे, उस बैंक को CPM के लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया. इन CPM वालों ने गरीब की बेटी की शादी को भी अनेक संकटों में डाल दिया.”
यह भी पढ़ें: Exit Poll 2024: चुनाव आयोग की सख्त हिदायत, इस दिन तक नहीं दिखा सकते एग्जिट पोल