Lok Sabah Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से चल रहा है. शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है. इन सब के बीच एक ऐसा भी गांव है, जहां पर एक भी वोट नहीं पड़ा है. यानी लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगों ने कोई उत्साह नहीं दिखाया है. बूथों पर अधिकारी मतदाताओं का इंतजार करते रहे लेकिन, दोपहर तक इस गांव में एक भी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नहीं पहुंचा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराथू तहसील के हिसामपुर माड़ो गांव में किसी भी वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. गांव के बूथ पर पहुंचे अधिकारी मतदाताओं का इंतजार कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार हिसामपुर माड़ो गांव में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार के पोस्टर लगाएं हैं और सभी मतदान केंद्रों के बाहर मतदान का विरोध कर रहे हैं. वहीं, इसके उलट मतदाता केंद्र पर बैठे चुनाव कर्मी वोटरों के इंतजार में हैं. आज दोपहर तक इस बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा था. ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.
क्यों नहीं वोट डाल रहे ग्रामीण
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि इस गावं में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है. इस वजह से उनकों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कोई भी प्रतिनिधि कोई सुनवाई नहीं करता है. यही वजह है कि गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. गांव के प्रधान का कहना है कि गांव में आने जाने की सड़क नहीं है रेलवे लाइन पार करके लोगों को आना-जाना पड़ता है. बच्चों को पढ़ने के लिए भी रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है.
ग्राम प्रधान का कहना है कि लगभग एक दर्जन मौतें ट्रेन से कटकर हो चुकी है. ऐसे में लोगों की मांग है कि रेल ट्रैक पर ओवरब्रिज बनाया जाए, जिसके लिए यहां के वर्तमान सांसद ने वादा भी किया था. लेकिन ये वादा पूरा नहीं किया गया. इस वजह से लोगों में नाराजगी है. लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं, उन्हें मनाने के लिए सिराथू एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव, सीडीओ कौशांबी डॉ. रवि किशोर सहित निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर व अन्य अधिकारी पहुंचे हैं. हालांकि, ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों ने ठान लिया है कि जब तक उनको पक्का प्रमाण नहीं मिलता है वो मतदान नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: भारत-मिस्त्र के बीच सफर करना होगा और भी आसान! EgyptAir कर रही डेली फ्लाइट की तैयारी