Lok Sabha Elections 2024: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगेगी BJP, UP में होेगी ताबड़तोड़ रैली

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Elections 2024: राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. माना जा रहा है, बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में लग जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. इस दौरान वे लोकार्पण और शिलान्यास का भी काम करेंगे.

3 रैलियां प्रस्तावित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशभर में दौरे को लेकर चर्चा की. ऐसी खबर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में उत्तर प्रदेश में तीन बड़ी रैलियां करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी केंद्र और राज्य सरकार की हजारों करोड रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी की दौरों को लेकर प्लान तैयार किया गया है. बीजेपी यूपी में पीएम मोदी की तीन बड़ी रैलियां कराएगी. पीएम मोदी के इस रैली से 6 क्षेत्रों के 80 लोकसभा क्षेत्र को साधने की तैयारी है.

जानिए कहां कहां होगी रैली

बता दें कि पीएम मोदी की इस रैली से 6 क्षेत्रों के 80 लोकसभा क्षेत्र को साधने की तैयारी है. अवध और कानपुर क्षेत्र की रैली लखनऊ में होगी. काशी और गोरखपुर क्षेत्र की रैली आजमगढ़ में आयोजित की जाएगी. पश्चिम और ब्रज क्षेत्र की रैली अलीगढ़ में प्रस्तावित है.

बीजेपी के दिग्गज करेंगे क्षेत्रवार प्रवास

उत्तर प्रदेश में 15 जनवरी के बाद केंद्रीय नेतृत्व के उत्तर प्रदेश प्रवास शुरू हो जाएंगे. 15 जनवरी के बाद गृहमंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री संगठन बीएल संतोष के क्षेत्रवार प्रवास भी शुरू होंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी भी इसमें शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने बनाई रणनीति, अबकी बार 400 पार…!

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This