Lok Sabha Chunav 2024 Phase 7 Voting Percentage: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू है. सुबह 7 बजे से ही 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है. इस चरण में पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. आइए जानते हैं, अब तक कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ है.
आपको बता दें कि 7वें चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. वहीं, अब दोपहर 1 बजे तक के भी आकड़े सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं दोपहर 01 बजे तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान
दोपहर 01 बजे तक कितना हुआ मतदान ?
सातवें चरण में दोपहर एक तक 40.09 फीसदी वोटिंग हो गई है.
- यूपी 39.31%
- ओडिशा 37.64%
- चंडीगढ़ 40.14%
- झारखंड 46.80%
- पंजाब 37.80%
- पश्चिम बंगाल 45.07%
- बिहार 35.65%
- हिमाचल प्रदेश 48.63%
वोटिंग के दौरान लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत
लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. आज यूपी की 13 सीटों पर भी वोटिंग चल रही है. इस बीच बलिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां वोट डालने के लिए लाइन में खड़े बुजुर्ग की मौत हो गई. बताते चले कि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पकड़ी में 58 साल के बुज़ुर्ग रामबचन चौहान वोट डालने गए थे. वह अपने गांव चकबहादिन में बूथ संख्या संख्या 257 में वोट देने के लिए लाइन में खड़े थे. जहां उनकी अचानक गिरकर मौत हो गई. सी
सुबह 11 बजे तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है.
- बिहार में 24.25 %हिमाचल प्रदेश में 31.92%झारखंड में 29.55%
- ओडिशा में 22.64%
- पंजाब में 32.91%
- उत्तर प्रदेश में 28.02%
- पश्चिम बंगाल में 28.10%
- चंडीगढ़ में 25.03%
सुबह 9 बजे तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान
सातवें चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 11.31% मतदान हुआ.
- बिहार 10.58%
- चंडीगढ़ 11.64%
- हिमाचल प्रदेश 14.35%
- झारखंड 12.15%
- ओडिशा 7.69%
- पंजाब 9.64%
- उत्तर प्रदेश 12.94%
- पश्चिम बंगाल 12.63%